चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली बाजपुर के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हालांकि पुलिस द्वारा रूट डाइवर्ट करके नंदप्रयाग से सेकोट मोटर मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है इन दिनों चार धाम यात्रा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं लेकिन एनएच और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते यात्रा काल में सड़क चौड़ीकरण के कार्य को आधा अधूरा छोड़ा गया है जिससे श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
एसएचओ चमोली कुलदीप रावत ने बताया कि सुबह से हु सड़क पर मलबा आ गया था छोटे वाहनों को सेकोट मार्ग से आवाजाही करवाई जा रही है मार्ग से मलबा हटाने का कार्य जारी है।