Home उत्तराखंड गुलाबकोटी में यातायात हुवा सुचारु, गोविंदघाट लामबगड़ के पास कार्य जारी

गुलाबकोटी में यातायात हुवा सुचारु, गोविंदघाट लामबगड़ के पास कार्य जारी

33
0

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुलाब कोटि के पास यातायात के लिए सुचारू हो गया है चमोली में देर रात से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुलाबकोटी और लाम बगड़ में मलबा आने से बंद हो गया था सुबह से ही गुलाब कोटि के पास दोनों तरफ लोग सड़क खुलने का इंतजार करने लगे जिसके बाद प्रशासन के निर्देशानुसार एनएच की टीम मौके पर पहुंची और सड़क से मलबा हटाकर सड़क को सुचारु किया गया, लोगों ने राहत की सांस ली हालांकि अभी भी लाम बगफ के पास मलबा हटाने का कार्य जारी है
चमोली पुलिस ने दी जानकारी