Home उत्तराखंड डीएम ने स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं की ली समीक्षा बैठक

डीएम ने स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं की ली समीक्षा बैठक

25
0

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्तर पर संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें  कोविड वैक्शीनेशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम पर विस्मृत चर्चा की। कोविड टीकाकरण के तहत 12 वर्ष से उपर के किशोंरो के टीकारण एवं 60 साल से उपर के नागरिकों का प्रीकोशन डोज पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने 12 से 14 वर्ष के बच्चों के वैक्शीनेशन को लेकर सीएमओ को खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय करके लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए वहीं प्रीकोशन डोज के लिए अभियान चलाकर प्रतिदिन मानीटरिंग करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के चारों गर्भ पूर्व जांच सुनिश्चत किए जाने के साथ गर्भवती महिलाओं में खून की कमी से होने वाले रोग एनीमिया को रोकने के लिए आयरन, फालिक एसिड के वितरण सुनिश्चित करने के तथा बच्चों में पेट के कीडे मारने की दवा एल्बेडाजोल का वितरण करने के कहा।  वहीं इस दौरान क्षय रोग कार्यक्रम के तहत क्षय रोग से ठीक हो चुके 3 टीवी चैंपियनों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने टीवी से जंग जीत चुके व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एस पी कुडियाल, एसीएमओ एम एस खाती, एसीएमओ उमा रावत सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।