Home उत्तराखंड राजतिलक के साथ रामलीला का समापन

राजतिलक के साथ रामलीला का समापन

28
0

मैठाणा में आयोजित रामलीला मंचन का भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ समापन हो गया। आज दोपहर को मैठाणा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान सहित सभी पात्रों की भव्य झांकी निकाली गई।

रावण के वध के बाद वहां विभीषण का राजतिलक करने के बाद राम, लक्ष्मण, सीता, अनुमान सहित पूरी वानर सेना और रीछ अयोध्या पहुंचे। आज दोपहर को आयोजित झांकी में भक्तों ने भगवान राम के दर्शन किए। झांकी मैठाणा मुख्य बाजार से निकाली गयी । युवकमंगल दल व रामलीला कमेटी मैठाणा की ओर से रामलीला का आयोजन किया जा रहा था, जिसका सोमवार को भगवान राम के राजतिलक के साथ समापन हो गया।

राम के पात्र में विवेक मिश्रा, लक्ष्मण के पात्र आयुष मिश्रा, सीता के पात्र कृष्णा डिमरी, हनुमान के पात्र में सुबोध मैठाणी रहे। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद खण्डूरी,चंद्रमौलेश्वर सती, महेंद्र चौहान, नंदन सिंह राणा,टीका सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।