Home उत्तराखंड यहां सड़को पर क्यो उतरे व्यापारी देखिए

यहां सड़को पर क्यो उतरे व्यापारी देखिए

45
0

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मेला शुरू होने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यपारियो में भारी आक्रोश है, मेले के विरोध में।व्यपारियो ने आपात बैठक का आयोजन किया और बैठक में मेले को शुरू न करवाये जाने को लेकर प्रशासन से मांग की ।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के व्यापार संग द्वारा आयोजित बैठक में मेले के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान नवल भट्ट ने कहा कि यह मेला प्रशासन की ओर से लगाया जा रहा है व्यपारियो की लड़ाई मेले के आयोजन करने वालो से नही प्रशासन से है, प्रशासन स्थानीय व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात कर रहा है। वही प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि इस तरह के प्रयोजित मेले से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जिसके लिए व्यपारियो में नाराजगी है और अगर प्रशासन ने जबरदस्ती मेले का आयोजन करवाया तो समस्त व्यापारी मेले के विरोध में बाजार बंद कर सड़को पर उतरेंगे।
इस दौरान ब्यापरियो ने पूरे बाजार में माइक से शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने की अपील की।
इस दौरान राजा तिवारी, प्रेम सिंह, आयुष चौहान, राकेश मैठाणी, प्रकाश सिंह, देवेंद्र गौड़, राकेश प्रसाद, आदि मौजूद रहे।