Home उत्तराखंड शहीद नायब सूबेदार आनंद सिंह पुण्डीर को उनके पैतृक घाट गोमती प्रयाग...

शहीद नायब सूबेदार आनंद सिंह पुण्डीर को उनके पैतृक घाट गोमती प्रयाग में सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

67
0

कर्णप्रयागः गढ़वाल राइफल के 21वी बटालियन के नायब सूबेदार आनंद सिंह पुण्डीर की हृदय गति रुकने से निधन हो गया  । शहीद सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट गोमती प्रयाग में अंतिम विदाई दी गई।
जानकारी के अनुसार नायब सूबेदार आनंद सिंह कर्णप्रयाग ब्लॉक के मौली गांव निवासी थे, 26जुलाई 1999 में सेना में भर्ती हुए थे वर्तमान समय में लेंसडाउन में तैनाती थी, 1दिसम्बर को जब वे लैंसडाउन में ब्यायम कर के लौट रहे थे इस दौरान उनकी तबियत बिगड गई और डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया । आज शहीद सैनिक को अलकनन्दा नदी के किनारे गोमती प्रयाग में उनके पैतृक पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गयी । वे कर्णप्रयाग ब्लाक के मौली गांव के रहने वाले थे । शहीद सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए सेकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे । इस दौरान लोगो ने नम आंखों से शहीद सैनिक को अंतिम बिदाई दी ।