पोखरी: विकास खण्ड पोखरी के सांकरी गांव निवासी शहीद योगम्बर सिंह का पार्थिव शरीर गांव पहुचा, पोखरी छेत्र की सड़कों पर लोगों ने पार्थिव शरीर को नम आंखों से विदाई दी। उनका पार्थिव शरीर जैसे ही गांव में पहुंचा कोहराम मच गया परिजन मां जानकी देवी पत्नी कुसुम देवी शव से लिपट कर रो रो कर बिलखने लगे उसके बाद उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट त्रिवेणी पर कर दिया गय
सेना के 11 मराठा रेजीमेंट के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ आँनर दिया शहीद योगम्बर सिंह के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और जब तक सूरज चांद रहेगा योगम्बर तेरा नाम रहेगा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये आज दिन में जैसे ही सेना के वाहन से उनका पार्थिव शरीर उनके गांव सांकरी पहुंचा तो माता पिता पत्नी शव से लिपट कर रोने लगे बड़ी संख्या में रिश्तेदार गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने और अंतिम संस्कार में पहुंचे बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया उसके बाद निगोल नंदी के किनारे त्रिवेणी घाट पर गमहीन माहोल में उनका अंतिम संस्कार किया गया उनकी चिंता को उनके छोटे भाई बासुदेव भण्डारी ने मुखाग्नि दी ,।मां जानकी देवी और पत्नी कुसुम देवी का रो रो कर बुरा हाल है पिता बीरेंद्र सिंह भण्डारी ने हिम्मत नहीं हारी और अपने बेटे को अंतिम विदाई दी तथा कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है वह देश के काम आया और मातृभूमि की रक्षा करते हुये बीरगति को प्राप्त हुआ विदित है कि
विकास खण्ड के ग्राम-सांकरी गांव निवासी 26 वर्षीय17 गढ़वाल राइफल्स के 4-8 आर-आर गढ़वाल राइफल्स का जवान योगमबर सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह भण्डारी विगत 14 अक्टूबर की शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मातृभूमि की रक्षा करते हुये आतंकवादियों से लोहा लेते हुये मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया था आज सुबह 10 बजे कर 30 मिनट पर जैसे ही सेना के वाहन से तिरंगे में लिपटा हुआ उनका पार्थिव शरीर पोखरी होते हुये उनके पैतृक गांव सांकरी में पहुंचा तो पूरे रास्ते में लोगों ने जगह जगह उनके शव पर पुष्प वर्षा की और योगमबर सिंह जब तक सूरज चांद रहेगा योगमबर तेरा नाम याद रहेगा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये जैसे ही दर्शनार्थ उनका पार्थिव शरीर उनके गांव सांकरी पहुंचा तो बड़ी संख्या में लोग उनके शव के दर्शनार्थ पहुंचे तथा पूरे गांव के लोगो की आंखों से आंसू छलक उठे उनकी पत्नी कुसुम देवी उनके शव से लिपट गयी जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घाट त्रिवेणी ले जाया गया जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ 11 मराठा रेजीमेंट के जवानो द्धारा गार्ड आफ आनर देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया शहीद योगमबर सिंह के अन्तिम संस्कार में बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर विष्ट नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे नायव तहसीलदार योगमबर नेगी आर के मोहन रावत पटवारी विजय कुमार पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी एस आई शिवदत्त जमलोकी एस आई मीनाक्षी विष्ट सोल्जर बोल्ड के कर्नल डी एस बर्त्वाल, कैप्टेन रमेश बर्त्वाल, नन्दन सिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनता और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुये शहीद सैनिक योगम्बर सिंह 5 वर्ष पहले सेना में भर्ती हुआ था ,और 17 गढ़वाल राइफल्स के 48 आर आर में जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात था और 14 अक्टूबर को पुछ में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गया था शहीद सैनिक योगमबर सिंह के निधन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर विष्ट, विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, जितेंद्र सती,भरत चौधरी, सन्तोष चौधरी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष बीरेन्द्रपाल भण्डारी विजयपाल रावत आनन्द राणा भाकपा के स्टेंट काउंसिल नरेन्द्र रावत सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुःख ब्यकत करते हुये मृतक आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना की है तथा शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।