Home उत्तराखंड शराब पिलाई तो पडेगा जुर्माना, महिला मंगलदल देवलधार ने पंचाययत में किया...

शराब पिलाई तो पडेगा जुर्माना, महिला मंगलदल देवलधार ने पंचाययत में किया प्रस्ताव पास

135
0

दशोली ब्लॉक की देवलधार ग्राम पंचायत की महिलाओं ने गांव में पूर्ण शराब बंदी लागू कर दी है। महिलाओं ने मंगलवार को गांव में आयोजित बैठक में प्रस्ताव पास कर सामाजिक कार्यों में शराब परोसने वाले परिवार से 10 हजार का जुर्माना वसूलने और सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
ग्राम प्रधान गीता देवी और ममंद अध्यक्ष लक्ष्मी सती का कहना है कि शराब समाज की सामाजिक बुराई बन गई है। शराब चलन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों से महिलाएं और अन्य लोग दूरी बना रहे हैं। जिसे गांवों को सामाजिक स्वरुप बिगड़ रहा हैं। वहीं शादी व अन्य कार्यों में शराब के चलते से युवा पीढी बरबाद हो रही है। जिसे देखते हुए महिलाओं की ओर से सामाजिक आयोजनों में शराब परोसने वाले परिवार से 10 हजार की जुर्माना वसूलने के साथ ही सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है। कहा कि बैठक में पारित प्रस्ताव की जानकारी सभी ग्रामीणों को घर-घर जाकर भी दी जा रही है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी बिष्ट, जयंती देवी, सुशील डिमरी आदि मौजूद थे।