Home उत्तराखंड चमोली के शिव सिंह बने डिजिटल वाॅलेन्टियर आफ द मन्थ

चमोली के शिव सिंह बने डिजिटल वाॅलेन्टियर आफ द मन्थ

35
1

चमोलीः उत्तराखण्ड पुलिस के ओर से चमोली निवासी शिव सिह को चुना गया डिजिटल वाॅलेन्टियर आॅफ द मन्थ । शिव सिंह पुत्र शोबन सिंह ग्राम दशोली ब्लाॅक के दुर्मि गांव का निवासी है। विगत लम्बे समय से समाज में फैलने वाली अफवाहों और गलत सूचनाओं समाज के सामने पुष्ट खबरें और सूचनाओं का आदान प्रदान किया । समाज के बीच अफवाहों से बुरा प्रभाव न पडे इसके लिए शोशियल मीडिया के माध्यम से समाज के सामने हमेशा सही सूचनाएं पहुंचाई जिसके लिए शिव सिंह की इस जागरूकता केा देखते हुए और उनकी अच्छी परफोर्मन्स के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रदेश के डीजी अशोक कुमार द्वारा एसपी चमोली यशवंत चैहान के माध्यम से दिया गया। शिव सिंह महाविद्यालय गोपेश्वर से एमएससी कर चुके हैं वर्तमान समय में रूडकी से बीएड  के छात्र हैं

उन्होंने कहा कि समाज में आज झूठी सूचनाएं को काॅपी पेस्ट कर अफवाह फैलाई जा रही है शोशियल मीडिया का जितना सदुपयोग हो रहा है उससे कई गुना इसे गलत तरीके से भी प्रयोग किया जा रहा हे जो समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। समाज में किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि समाज के समाने सच ही रखा जाय अपुष्ट सूचनाओं को काॅपी पेस्ट करके आगे बढाने और अफवाह फैलाना अपराध है।उन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस का भी धन्यवाद किया और कहा कि मुझे बेस्ट वाॅलेन्टियर का अवार्ड मिलना मेरे लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है में समाज के लिए हमेशा इसी तरह एक जागरूक नागरिक के रूप में कार्य करूंगा और समाज हित के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली झूठी अफवाहों का खण्डन करने, भ्रामक खबरों को फैलने से रोकने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को साइबर अपराधों, कोरोना इत्यादि के सम्बंध में जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर Digital Volunteers WhatsApp Group बनाया गया है, जिसमे उत्तराखण्ड के सभी जनपदों से ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा गया था जो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं *श्री अशोक कुमार, आई.पी.एस, पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड*  द्वारा की जाती है एवं प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले Digital Volunteers को सम्मानित भी किया जाता है।

जनपद चमोली पुलिस के Digital Volunteer, *श्री शिव सिंह पुत्र श्री सोभन सिंह, निवासी ग्राम- धुर्मी, पोस्ट० गौणा* को पुलिस मुख्यालय स्तर से माह जुलाई के Digital Volunteer of the month चुना गया इनके द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म(फेसबुक, इन्सट्रग्राम, व्हाटसअप, ट्विटर आदि)  पर नियमित रुप से एक्टिव रहते हुए लोगों को साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया, इनके द्वारा कोरोना काल में फैल रही अफवाहों को खण्डन करने में पुलिस का सहयोग किया गया एंव आमजन के मध्य कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरुकता फैलाने में, कोरोना वायरस के सम्बन्ध नें फैल रही झुठी खबरों का खण्डन करने में भी अहम भूमिका निभाई गयी।

 

Comments are closed.