चमोली: गढ़वाल क्षेत्र से विजयी हुए एकमात्र कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को अब नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग तेज होने लगी है कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर राजेंद्र भंडारी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग रखी।
2022 विधानसभा चुनाव में जहां उत्तराखंड की कई मिथक टूटे हैं वहीं भाजपा ने कांग्रेस को करारी हार दी और एक बार फिर से 47 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है बीजेपी की पसंद लहर में गढ़वाल क्षेत्र से कांग्रेस की एकमात्र प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने बद्रीनाथ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट को 2066 मतों से शिकस्त देते हुए विजय हासिल की हालांकि राजेंद्र भंडारी ने कहा कि उनकी जीत अधूरी जीत है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती तो अपने क्षेत्र के विकास के जो सपने उन्होंने बने हैं उन्हें पूरा करते के बावजूद उन्होंने कहा कि सत्ता के साथ मिलकर वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे शनिवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर राजेंद्र भंडारी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग की कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजेंद्र भंडारी पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं और उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़े कार्य किए हैं जिसका आज जनता को लाभ मिल रहा है उनके राजनीतिक अनुभव को देखते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए जिसका लाभ पूरे प्रदेश वासियों को होगा और कांग्रेस जन मुद्दों के साथ मजबूती प्रदान कर पाएगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकारी अध्य्क्ष (महिला) उषा रावत, मुकुल बिष्ट, राकेश सिंह, यशवंत बर्तवाल, जीतर सिंह कंडेरी आदि मोजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.