Home आलोचना आक्रोश: पिंकी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़को पर...

आक्रोश: पिंकी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़को पर उतरे ग्रामीण

35
0

चमोली जिले की देवाल ब्लॉक की है जहां पिंकी के हत्यारे की गिरफ्तारी ना होने के चलते आज नगर भर में आक्रोश रैली निकालकर प्रियंका के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

बता दें कि विगत वर्ष 13 अक्टूबर 2021 को देवाल ब्लॉक की दुरस्त गांव मानमती गांव के रहने वाली पिंकी की संदिगध परिस्थितियों में शव मिला था स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के पिता द्वारा राजस्व पुलिस में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी लेकिन राजस्व पुलिस के द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद भी अग्रिम कोई भी कार्रवाई राजस्व पुलिस के द्वारा नहीं की गई। तत्पश्चात पिंकी के पिता और ग्रामीणों ने थराली तहसील में धरना देकर जिलाधिकारी को उपरोक्त मामले को पुलिस को स्थानांतरण करने की मांग की थी मामला पुलिस को ट्रांसफर होने के बावजूद भीउपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। 1 साल बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही ना होने के चलते आम जनता में खासा आक्रोश देखने को मिला है । लोगों का आरोप है कि प्रशासन भी जानबूझकर इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। क्योंकि आरोपी की ऊंची पहुंच के चलते कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। देवभूमि में इस तरह की घटनाएं होने से लोगों में दहशत के माहौल के साथ ही खासा आक्रोश भी है क्योंकि नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई जो अपने आप में सोचनीय विषय है। वहीं कहीं बार उप जिलाधिकारी को फोन पर वार्ता करने के बावजूद भी कोई भी प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा ज्ञापन लेने मौके पर नहीं पहुंचा जिससे आम जनता में खासा आक्रोश देखने को मिला। लड़की के पिता ने जल्द ही कोई कार्रवाई ना होने पर जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में आमरण अनशन की बात कही है।

वही मानमती गांव के प्रधान ने भी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला अनुसूचित जाति के होने के चलते इस को दबाने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए अभी तक कोई भी कार्रवाई प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है।