Home Uncategorized औली में सादगी से मनाया गया स्नो डे

औली में सादगी से मनाया गया स्नो डे

28
0

नई पीढी के बच्चों को बर्फ और बर्फानी खेलों के प्रति आकर्षित कर पर्यावरण और बर्फ दोनो को सुरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर ष्ब्रिंग चिल्ड्रेन टू द स्नो इंटरनेशनल स्की फेडरेशन के इस कैम्पैगन में विश्व के 44 देशों सहित भारत में हिमक्रीड़ा स्थली औली में आज ग्यारहवां 11जी वर्ल्ड स्नो डे जागरूकता कैम्पैगन सादगी से मनाया गया,स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन उत्तराखंड के महा सचिव प्रवीण शर्मा और एम०एंड० एस०आई० औली के डाआई जी यशपाल सिंह नें राज्य के सभी विंटर स्पोर्ट्स से जुड़े स्टेक होल्डरों,होटल रिज़ॉर्ट,स्की स्नो बोर्ड एथलीटों और,स्टेट,डिस्ट्रिक लोकल एसोशियेशन,क्लबों को वर्ल्ड स्नो डे की शुभकामनाएं दी है,वही थ्प्ै नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप औली में इस एनुवल स्नो अवायरनेस कैम्पैगन के तहत स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन चमोली नें स्थानीय बच्चों और पर्यटकों कोष्वर्ल्ड स्नो डेष्के उद्देश्य बर्फ और बर्फ़ानी खेलों के प्रति रुचि पैदा करने हेतु उन्हें विंटर स्पोर्ट्स की जानकारी दी,और पर्यटकों और उनके बच्चों को फ्री स्की लेसन और फन स्कीइंग और स्नो मैन बनाकर उन्हें पर्यावरण और बर्फ दोनो को बचाने का संदेश भी दिया,स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन चमोली के अध्यक्ष और इंटरनेशनल स्कियर विवेक पंवार नें बताया कि कोविद् के चलते हम सांकेतिक रूप में औली में थ्प्ै वर्ल्ड स्नो डे के लिए स्नो कैम्पैगन कर सके यही बहुत है, इससे एक पल की खुशी ही सही स्नो एंजॉय कर बच्चों और पर्यटकों नें आज जरूर कुछ नया अनुभव किया होगा,