Home उत्तराखंड यहां भालू ने कार जेसीबी को पहुचाया नुकसान

यहां भालू ने कार जेसीबी को पहुचाया नुकसान

36
0

पंच केदार कल्पेश्वर घाटी में एक अनोखी घटना भालू ने किए एक वाहन एक मशीन को किया क्षतिग्रस्त उरगम घाटी जोशीमठ चमोली पंच केदार की घाटी कल्पेश्वर क्षेत्र में पहली बार भालू के द्वारा गाड़ियों को भी निशाना बनाया जा रहा है शनिवार की रात आतंकी भालू ने भेंटा भरकी निर्माणाधीन सड़क पर खड़ी हुई एलएनटी एवं एक कार को बुरी क्षतिग्रस्त कर दिया दोनों बहनों के शीशे तोड़कर अंदर घुस कर मशीन की पूरी तरह से तार तोड़ दिए साथी कार को भी काफी क्षतिग्रस्त कर दिया रविवार को जब निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर ऑपरेटर कार्य करने के लिए पहुंचा तो उस समय मशीन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी गई थी साथी कार के मालिक मातबर सिंह चौहान भी जब सड़क पर पहुंचे तो उनकी कार क्षतिग्रस्त थी बेटा भरकी मोटर मार्ग के जीरो बैंड पर कार को भालू ने बुरी तरह शीशा तोड़कर सीट को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया सड़क के ठेकेदार गोपाल सिंह नेगी ने बताया मशीन बुरी तरह से भालू ने क्षतिग्रस्त कर दिया है मशीन को ठीक करने में 15 से 20 दिन लगेंगे एक अनुमान के अनुसार उन्होंने कहा कि 2 से ₹3 लाख रुपए का नुकसान भालू ने कर दिया ह। कार चालक मातबर सिंह ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के रेंज अधिकारी चेतना कांडपाल से इस प्रकरण में अपनी सूचना दी कि उनकी कार भालू ने क्षतिग्रस्त कर दिया है मौके पर वन बीट अधिकारी हरीश राणा पहुंचकर मौका मुआयना किया गया प्रथम दृष्टा यह भालू के द्वारा ही दोनों वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है जांच में यह पाया गया वाहन के अंदर भालू के बाल एवं नाखून के निशान और पैरों के निशान पाएं गए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की रेंज अधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि इस प्रकरण में सरकारी गजट नोटिफिकेशन देखा जाएगा कि भालू के द्वारा वाहनों को नुकसान पहुंचाया जाता है तो उसकी भरपाई दिया जा सकता है कि नहीं नियम के तहत नहीं होगा तो नुकसान का भर पाही किया जाना संभव नहीं। क्षेत्र की जनता उरगम घाटी के लोगों ने भी उत्पाती भालू को पकड़ने की मांग तेज हो गई है इस प्रकरण में वन पंचायत किलो भी मुखर हो गए हैं कि शीघ्र से शीघ्र आतंकी भानु को पकड़ा जाना चाहिए वन पंचायत सरपंच गुड वीर सिंह चौहान ने इस प्रकरण में शीघ्र उप वन संरक्षक संरक्षण नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ से कार्रवाई करने की मांग की है।