Home उत्तराखंड बर्फवारी की आगोश में सरोबार हुए गांव

बर्फवारी की आगोश में सरोबार हुए गांव

56
0

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात हुए हिमपात से चमोली के कई ऊपरी क्षेत्रो के गांव बर्फ के आगोश में आ गए है।चमोली के घाट,देवाल और जोशीमठ ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांव देर रात हुई बर्फ़बारी से पूरी तरह बर्फ़ से ढके हुए है।इन गाँवो में 2 से 4 फीट तक बर्फ जमी हुई हैं।चमोली में घाट ब्लॉक के रामणी गांव में हुई बर्फ़बारी से घाट रामणी मोटरमार्ग भी बाधित चल रहा हैं।प्रशासन के द्वारा मार्ग खोले जाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं।

घाट क्षेत्र के रामणी,सुतोल,कनोल,भेंटी,बंगाली,सहित आधे दर्जन से अधिक गाँव बर्फ़ की चपेट में हैं।वही चमोली के ही देवाल और जोशीमठ विकासखंड के वाण ,लोहजंग ,कुलिंग ,हिमनी,घेष,बलाण,लाता,डुमुक,कलगोट,पांडूकेश्वर,भ्युंडार सहित कई गाँवो में बर्फ़बारी हुई हैं,वही गोपेश्वर -चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग 107 भी बर्फ़बारी की चपेट में आने से मंडल स्थित जड़ी बूटी शोध संस्थान से आगे भारी बर्फवारी के कारण बाधित चल रहा हैं ,जिसको खोलने का कार्य जारी।