Home उत्तराखंड नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण...

नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग उठाई

20
0
नारायणबगड़ में बैठक में भाग लेते जन प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण।

 

नारायणबगड़ में बैठक में भाग लेते जन प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण।

गोपेश्वर। नारायणबगड़ ब्लॉक के स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों ने ब्लॉक में स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण और चिकित्सकों तैनाती की मांग उठाई है। कहा किया गया कि जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये लगातार प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई जाती रही है। लेकिन वर्तमान तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में अब क्षेत्रीय जनता आंदोलन करने का मन बना रही है।
विकास खंड मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित बैठक में कार्यक्रम संयोजक अतुल सती ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये शीघ्र जिला स्तरीय अधिकारियों, विधायक व उच्च अधिकारियों से भेंट कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। मामले में कार्रवाई न होने पर क्षेत्र जनता के साथ मिलकर आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस दौरान जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय विधायक पर भी क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया। जन प्रतिनिधियों ने बताया कई बार बीडीसी बैठक व अन्य स्तरों पर स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, चिकित्सकों की तैनाती व आधुनिक उपकरण लगाने की मांग की गई है। लेकिन वर्तमान तक कोई कार्रवाई न होने से ब्लॉक के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिये दर-ब-दर भटकने को मजबूर हैं। इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष मोनू सती, अनिल उनियाल, सुनील कोठियाल, मृत्युंजय परिहार, जयदीप रावत, मंजीत कठैत, रीना रावत, गुड्डी नेगी, आशुतोष नेगी, सुबोध भारद्वाज और प्रवीण नेगी आदि मौजूद थे।