Home उत्तराखंड  अपराधों को कम करने लिए जनता को भी जागरूक होना जरूरी- एसपी...

 अपराधों को कम करने लिए जनता को भी जागरूक होना जरूरी- एसपी चमोली

20
0

चमोलीः पुलिस अधीक्षक चमोली के रूप में श्वेता चौबे ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता की और जनपद में कानून व्यवस्था के साथ अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए जनपद से संबन्धित समस्याओं पर चर्चा की,


सोमवार को नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पत्रकार वार्ता करते हुए अपनी प्राथमिकताओं में बताया कि कानून व्यवस्था पुलिस का सबसे प्रथम जिम्मेदारी है इसके साथ समाज में बढ रहे नशे और मादक पदार्थों के उपयोग से हो रहे नुकसान को किस तरह से जड से खत्म किया जा सकता है या इसको जड से कैसे मिटाया जाय, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों डिजिटल होने के कारण कई लोग जानकारी के अभाव में बडे बडे फ्रॉड का शिकार होते जा रहे हैं । वहीं सोशियल मीडिया के माध्यम से बढ रहे क्राइम को लेकर स्कूल और कॉलेज मे जाकर छात्रछात्राओ को जागरूक किया जायेगा, घरेलू हिंसा को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे, वहीं उन्होंने कहा कि 2022 विधान सभा चुनाव भी पुलिस के सामने एक चनौती रहेगी। जिसको लेकर भी उनकी तरफ से जिले मंे संवेदनशली और अति संवेदनशली बूथों को लेकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता की गई हैं और उसके लिए लगातार होमवर्क किया जा रहा हैं