Home उत्तराखंड एसएसपी ने जन संवाद में समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन

एसएसपी ने जन संवाद में समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन

24
1

#मुनिकीरेती_क्षेत्र_में_SSP_का_जन_संवाद,
#जनता_की_सुनी_समस्या*
————————

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल तृप्ति भट्ट द्वारा मुनिकीरेती क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मुनिकीरेती क्षेत्र के गणमाननीय व्यक्तियो,सीएलजी मेम्बर, व्यापार संघ के पदाधिकारियों, समाज सेवको एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर संवाद मे सम्मिलित प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा SSP की जनपद मे तैनाती पर हर्ष व्यक्त करके हुए उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जन सम्वाद मे नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूडी व विभिन्न जन प्रतिनिधियो द्वारा थाना मुनिकीरेती क्षेत्र मे युवाओ मे बढ रही नशे की प्रवृति के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने तथा तपोवन/ढालवाला क्षेत्र मे लगने वाले जाम से निजात दिलाने, किरायेदारो का सत्यापन करने, योग सेंटर में कार्य करने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराना, वाहनों हेतु पार्किग की व्यवस्था करना, क्षेत्रान्तर्गत हो रहे वाहन चालान का स्थान निर्धारित करना ,थाना पर आने वाले प्रत्येक पीडित की बात का ध्यान पूर्वक सुनना व उसकी मदद करना आदि संवेदनशील समस्यों के विषय मे SSP को अवगत कराया गया।

 

SSP तृप्ति भट्ट द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में उठायी गयी समस्याओं पर गम्भीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और यह भी बताया कि जनपद मे वर्तमान मे नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नशे के कारोबारियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे स्थान जो सार्वजनिक स्थानों से दुर है जहा पर शराब पीना / नशा किया जाता है उन स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाई जाये। साथ ही अवैधानिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्राप्त सूचना गुप्त रखने के लिये SSP ने अपना व्यक्तिगत नम्बर भी साझा किया ओर साथ ही जन सहयोग का आवाहन करते हुए भविष्य मे इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जनता ओर पुलिस के मध्य ओर बेहतर समन्वय स्थापित करने का आश्वासन देते हुए महिलाओ के प्रति अपराध एवं घरेलू हिंसा के अपराधो के विरूद्ध ओर अधिक संवेदनशील होने की अपील करते हुए जनता का धन्यवाद किया गया।

SSP द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्तियो द्वारा बतायी गयी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक लिया गया तथा अवगत कराया कि महिलाओ/बच्चो की सुरक्षा, सहायता, महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही प्राथमिकता की श्रेणी मे रहेंगे, साथ ही अपराधिक गति विधियों पर अंकुश लगाने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु जनता से सहयोग देने एवं वर्तमान समय में कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत जन जागरूक अभियान चलाने पर जोर देते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी ।

संवाद मे उपस्थित व्यक्तियो द्वारा दिये गये सुझावो पर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया, जिसमे:-

1-महिलाओ की सुरक्षा, सहायता हेतु लगातार प्रयास किया जायेगा।

2-ड्रग्स/नशाखोरी/अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगायी जायेगी।

3-मेधावी छात्रो को आगे बढने हेतु प्रोत्साहुत किया जायेगा।

4- थाना क्षेत्रान्तर्गत घूमने वाले फड़ ठेली चलाने वाले व्यक्तियो का शत प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी तथा महिला/बच्चो संबंधी अपराधो पर रोकथाम लगेगी।

5-जनता के सहयोग से पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर भी प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।

6-कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव कम होने पर महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत किया जायेगा।

7-जनपद टिहरी गढवाल पुलिस का प्रथम दायित्व महिला सुरक्षा, सहायता पर रहेगा।

8-पीडित आम जन अपनी समस्या सीधे SSP को बता सकता है। समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

9-मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत होने वाली यातायात/ पार्किंग समस्या का स्थानीय जनता/नगरपालिका के सहयोग से शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

10- वाहन चलाते समय दो पहिया में हेलमेट, चार पहिया में सीट बैल्ट व हैलमेट अवश्य पहने। नाबालिग बच्चो को मोटरसाइकिल आदि वाहन न दें।

11- परिजन अपने किशोर बालक-बालिकाओ से बातचीत करें तथा बच्चो को नशे की लत न लगने दे।

12-तपोवन बाजार में जाम की स्थिति अतिक्रमण के कारण होती है, जिसमे व्यापारियों /आम जन को अतिक्रमण हटाने में पुलिस का सहयोग आवश्यक किया जाये।

13-व्यापारियों/ आमजनता से स्वयं भी अपनी दुकानों /प्रतिष्ठानो में CCTV कमरे लगवायें, जिससे आपके आस-पास होने वाले अप्रिय घटनाओ/ असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा सकें।

14- थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटाने हेतु नगर पालिका व प्रशासन से समन्वय बनाकर त्वरित गति से कार्यवाही की जायेगी।

15- क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना होने पर सूचना को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित करने से पहले पुलिस को सूचना करें तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित फेक न्यूज पर विश्वास न करें और न ही फेक न्यूज को अन्य किसी प्लेटफार्म पर शेयर न करें।

16- जनता द्वारा अपनी समस्या हेल्प लाईन नम्बर 112 / 1090 व सम्बन्धित थाना प्रभारी को बता सकते है।

17-आम जन मानस एवं पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु अस्थायी पार्किंग का यथाशीघ्र चिन्हिकरण करते हुए कार्यवाही की जायेगी।

18-क्षेत्रों में नशे के विरूद्ध सघंन अभियान चलाया जायेगा। तस्कर/ नशाखोर करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी ।

19-पुलिस कर्मी भी समाज का ही अंग है जनता के साथ मित्रवत व्यवहार किया जायेगा । किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दास्त नही होगा ।

20-पर्यटको की सूविधा हेतु आगामी माह मार्च में मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत सिंगल विन्डो सिस्टम बनाया जायेगा जिससे पर्यटको किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्यटक भयमुक्त होकर मुनिकीरेती क्षेत्रान्त्रातर्गत आवागमन कर सकें।

21- आम जन की समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु जल्द ही पुलिस कार्यालय स्तर पर एक व्हट्सअप ब्रोडकास्ट ग्रुप बनाया जायेगा जिसमें आम जन सीधे अपनी समस्या भेज सकेगा ।

22-यदि किसी भी पुलिस कार्मिक द्वारा कोई भ्रष्टाचार किया जाता है तो तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लायेगे, जिसके विरूद्ध तत्काल अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
संवाद मे उपस्थित समस्त गणमान्य/आमजन का आभार प्रकट करते हुए संवाद का समापन किया गया।
आम जन द्वारा SSP से पुन: इसी तरह के जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया गया। ताकि आम जन/पीडित व्यक्ति अपना समस्या को सरलतापूर्वक उच्चाधिकारियो के समक्ष रख सके ओर उचित न्याय/राहत पा सके।
इस अवसर पर रोशन रतूडी नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य गणमान्य व्यक्ति/आमजन उपस्थित रहे।
———————————–

सोशल मीडिया सैल

टिहरी पुलिस

Comments are closed.