Home उत्तराखंड 1 किलो 10 ग्राम चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट...

1 किलो 10 ग्राम चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

22
0


गोपेश्वर। कोतवाली जोशीमठ और एसओजी टीम ने छापेमारी कर दो लोगों 1 किलो 10 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक चमोली आशीष भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार को जोशीमठ में एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने दो अलग-अगल स्थानों पर छापेमानी कर क्रमशः 550 ग्राम चरस के साथ रघुवीर सिंह राणा पुत्र मातवर सिंह, निवासी उर्गम, तहसील जोशीमठ व 460 ग्राम चरस के साथ महेंद्र सिंह नेगी पुत्र नंदा नेगी, निवासी उर्गम का गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चमोली जिले में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जोशीमठ में की गई छापेमारी में उ.नि. संजीव चौहान, प्रभारी एस.ओ.जी., मनोज सुंदरियाल, विपिन रावत, अवतार सिंह, आशाराम मौजूद थे।