आॅली बुग्याल क्षेत्रों में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त
बर्बाद हो रहे हैं सुंदर हिमालया छेत्र
जोशीमठः औली में विभागों की लापरवाही और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही सुंदर बुग्याल पर भारी पड़ती नजर आ रही है औली में देखते ही देखते इतना अतिक्रमण हो गया है कि उस अतिक्रमण को हटाना अब स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बन चुका है हर वर्ष होली में अतिक्रमण कारी अतिक्रमण कर रहे हैं लेकिन प्रशासन इसे रोकने में नाकाम रहा है लिहाजा अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है लेकिन अब औली में इतनी देर हो चुकी है कि आक्रमणकारियों ने औली जैसे सुंदर बुग्यालों को बर्बाद कर दिया है जहां देखो वहां टेंट और टीन से बने हुए कची दुकान दिखाई दे रहे है। एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी निरीक्षण करते हुए
शनिवार को औली में अवैध अतिक्रमण को लेकर तहसील प्रशासन ने सख्त रुख इख्तियार कर लिया है। तहसील पर्यटन विभाग नगर पालिका की टीम ने निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण कर व्यवसाय संचालित कर रहे 9 लोगों को सोमवार तक अतिक्रम हटाने के नोटिस थम दिए हैं। वहीं अन्य लोगों को चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं।