Home उत्तराखंड राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर रक्तदान शिविर व गोष्ठी का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर रक्तदान शिविर व गोष्ठी का आयोजन

17
0

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान जागरूकता शिविर व गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला अस्पताल गोपेश्वर से जिला अस्पताल गोपेश्वर से विशेषज्ञ श्री उदय सिंह रावत (सूचना संचार व शिक्षण प्रभारी )श्री महेश देवराडी (कोल्ड चेन व वैक्सीनेशन प्रभारी) श्री प्रवीण बहुगुणा (परामर्शदाता धूम्रपान निषेध) ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बीपी देवली ने की। कार्यक्रम में B.Ed विभाग के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला अस्पताल से आए विशेषज्ञों ने रक्तदान से संबंधित भ्रांतियां का निवारण किया तथा छात्र छात्राओं को रक्तदान के विषय में आवश्यक जानकारियां दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दर्शन नेगी, डॉ अनिल सैनी ,डॉ नागेंद्र गोसाई ,बी एड की छात्रा कुमारी दिव्या व छात्र हरपाल ने भी रक्तदान से जुड़े अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं के मध्य साझा किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीपी देवली ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं प्राध्यापकों व कर्मचारियों का आवाहन किया कि वे रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें क्योंकि मानवता की सच्ची सेवा यही है। कार्यक्रम के संयोजक व यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ अरविंद भट्ट ने बताया की महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं, कर्मचारियों व प्राध्यापकों के ब्लड ग्रुप का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है जिससे की आवश्यकता के समय संबंधित ब्लड ग्रुप को सहजता से जिला अस्पताल में किसी जरूरतमद को उपलब्ध कराया जा सके। कार्यक्रम के अंत मे में डॉ श्याम लाल बटीयाटा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुलदीप नेगी ने किया। इस अवसर पर डॉ रंजना, डॉ भावना ,डॉ प्रियंका उनियाल ,डॉ विधि ध्यानी, डॉक्टर पी एल शाह, डॉ मनोज नौटियाल उपस्थित रहे।