Home उत्तराखंड पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भाष्कर खुल्वे ने मास्टर प्लान के...

पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भाष्कर खुल्वे ने मास्टर प्लान के कार्यों का किया निरिक्षण

45
0

चमोली:पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री भास्कर खुल्बे ने रविवार को बद्रीनाथ पहुंच कर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। श्री भास्कर खुल्बे ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना बद्रीनाथ मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के सभी कार्य पूर्ण होने के बाद बद्रीनाथ धाम और भी ज्यादा दिव्य और भव्य दिखेगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को धाम में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। चारधाम यात्रा के साथ-साथ बद्रीनाथ में कठिन परिस्थितियों में पुनर्निर्माण कार्याे की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने स्थानीय प्रशासन की सराहना भी की। इस दौरान उन्होंने रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, शेष नेत्र व बदरीश झील, बद्रीनाथ मंदिर परिसर का सौन्दर्यीकरण आदि कार्यो का निरीक्षण करते हुए भगवान बद्रीनाथ की पूजा व दर्शन भी किए।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने श्री खुल्बे को बद्रीनाथ धाम में संचालित कार्यों की प्रगति के संबध में विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, एसडीएम कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा, पीआईयू के अधिक्षण अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिव बंसल, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, ईओ सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।