Home उत्तराखंड मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों में फंसे श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू,

मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों में फंसे श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू,

30
0

ब्रेकिंग न्यूज़

रुद्रप्रयाग।
मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों में फंसे श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू,
स्थानीय लोगों की मदद से बनाया गया हेलीपैड,
हेलीकाॅप्टर से निकाले 190 तथा 103 लोगों को रस्सी के सहारे कराया पार,

मदमहेश्वर घाटी में श्रद्धालुओं के फंसे होने के बाद हेली से बुधवार सुबह रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। स्थानीय महिलाओं ने नानू में अस्थाई हेलीपैड बनाया, जहां से फंसे यात्रियों को हेलीकाॅप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करते हुए रांसी पहुंचाया गया। हेलीकाॅप्टर से 190 लोगों तथा 103 लोगों को रस्सी के सहारे नदी को पार करवाया गया। इस प्रकार कुल 293 श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित तहसील प्रशासन से नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत और राजस्व उपनिरीक्षक दिवाकर डिमरी, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, ग्राम प्रधान वीर सिंह पंवार, भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष राकेश नेगी, मदन भटट व स्थानीय ग्रामीणों आदि के सहयोग से सफल रेस्क्यू कार्य संपंन किया गया। मदमहेश्वर घाटी में फंसे तीर्थ यात्रियों नेे सफल रेस्क्यू के उपरांत सभी का आभार व्यक्त किया।