चमोली: चमोली जिले के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन सिंह का खेत की मासिक श्राद्ध के मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनके मूलगांव कांडाई पहुंच कर श्रद्धांजलि दी इस दौरान चमोली जिले की राजनीतिक सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोग उनके गांव कांडी पहुंचे
इस दौरान अलग-अलग जगहों से पहुंचे राजनीतिक और सामाजिक दलों के लोगों ने सुदर्शन का खेत के समाज के प्रति समर्पण था और विकास को लेकर उनकी जीत प्रशासन के सामने आम जनमानस के लिए किस तरह से योजनाओं का क्रियान्वयन करवाया जाता है उस पर चर्चा हुई इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख दसौली नंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि सुदर्शन सिंह कठैत का इस तरह से अकस्मिक चले जाना चमोली जिले की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में भारी क्षति पहुंची है उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुदर्शन सिंह का खेत अपने क्षेत्र के लिए लड़ते थे और विकास को लेकर जिद्द करते थे शायद वह ज़िद अब नहीं दिखेगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी ने कहा कि सुदर्शन सिंह कठैत का अपना एक अलग अंदाज था प्रशासन हो या शासन स्तर पर अपने क्षेत्र और जनहित के लिए विकास संबंधी काम कैसे करवाए जाते हैं उनसे बेहतर कोई नहीं जानता होगा उन्होंने कहा कि सुदर्शन सिंह कठैत, चमोली जिले की पहचान थी पूरे उत्तराखंड में सुदर्शन सिंह का एक अपना नाम था और यह नाम हमेशा ही लोगों के बीच जिंदा रहेगा
इस मौके पर भुवन नौटियाल गोविंद सिंह भंडारी शेखर रावत कुंवर सिंह नेगी कुलदीप बर्तवाल, मंगला कोठियाल ओम भट हरेंद्र सिंह युद्धवीर सिंह ,मनमोहन सिंह पुंडीर, रणवीर सिंह कल, खिलाफ सिंह कमल रावत ,संदीप रावत ,रघुनाथ सिंह, बलवंत सिंह रावत ,भगत सिंह बिष्ट रविदर्शन तोपाल, अनुज नेगी, हरी प्रसाद पुरोहित ,भवान सिंह बिष्ट ,राकेश प्रसाद ,सुजान सिंह महेंद्र सिंह नेगी, महेश शर्मा विला शर्मा बिना नेगी आदि मौजूद रहे