Home उत्तराखंड एनएसएस गोपेश्वर इकाई ने सरकारी विभागों में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

एनएसएस गोपेश्वर इकाई ने सरकारी विभागों में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

26
0

राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली द्वारा स्वच्छता को ध्यान देते हुए सभी को उनकी भूमिका बताते हुए आज विभिन्न कार्यालयों को ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया दिया| वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूजा राठौर द्वारा यह बताया गया की ज्ञापन देने की पहल वह प्रस्ताव स्वयंसेवीयों द्वारा लिया गया व उनके द्वारा विभिन्न कार्यालयों जैसे जिलाधिकारी गोपेश्वर, विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजर , पुलिस अस्पताल के बाहर ,बाल विकास, विद्यालयों कॉलेजों आदि अन्य कार्यालयों को ज्ञापन दिया , जिसमें स्वयंसेवी द्वारा यह निवेदन किया गया की आसपास सफाई का ध्यान रखा जाए वह कैमरा लगाया जाए ,जितने भी एटीएम है वहां पर सफाई कैमरा व एक गार्ड को रखा जाए ,सड़कों से दूर जितने भी घर मकान है गलियों में वहां पर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए महाविद्यालय में शौचालयों की सफाई वह छात्रों के लिए सेनेटरी पैड को उपलब्ध कराना , गाड़ियों का विभिन्न स्थानों पर पार्किंग को रोका जाए वह पार्किंग की व्यवस्था की जाए |इन सभी ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते हुए जल्द से जल्द इन सभी पर कार्य किया ऐसी उम्मीद की जा रही है व स्वयंसेवीयों द्वारा यह भी बताया गया की वे सब 10 दिन के बाद सभी कार्यालयों में जाकर उनकी कार्यवाही को लेकर बातचीत करेंगे |