Home उत्तराखंड 83दिन का आंदोलन 47 दिन से भूखहड़ताल

83दिन का आंदोलन 47 दिन से भूखहड़ताल

15
0

आन्दोलन का आज 83 दिन

भूखहड़ताल के 47 दिन

नंदप्रयाग घाट मोटरमांर्ग को डेढ़ लेंन चौडीकरण की मांग को लेकर फाली गाँव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह और बुरा गांव के सरपंच नवीन नेगी और खिलाफ सिंह ने भूखहड़ताल शुरू कर दी है।वही विधानसभा घेराव को लेकर आन्दोलनकारियो ने तैयारियां तेज कर दी है।आंदोलनकारी चरण सिंह नेगी और मनोज कठैत ने बताया कि घाट,नंदप्रयाग,कांडई पुल, पुन्यारा महादेव टैक्सी यूनियनों के द्वारा घेराव को लेकर पूरा सहयोग देने की बात कही गई है।वही 1000 से अधिक तिरंगों के साथ हजारो की संख्या में ग्रामीणों के द्वारा बजट सत्र के घेराव की तैयारी की गई है।

भूखहड़ताल में पूर्व से बैठे हुए उपप्रधान कुमजुग तुलाराम पांडे,मुकेश राम,रमेश राणा,कुंवर राम डटे है।समर्थंन में दिगम्बर फ़र्श्वान,ग्राम प्रधान चपडाकोट गुड्डुलाल,कनिष्ठ प्रमुख भरत सिंह, अवतार सिंह आदि बैठे रहे।