Home उत्तराखंड तहसील दिवस में छाई रही बिजली पानी सड़क की समस्याएं, जिलाधिकारी ने...

तहसील दिवस में छाई रही बिजली पानी सड़क की समस्याएं, जिलाधिकारी ने आधे से अधिक का किया समाधान

33
0

कर्णप्रयाग: जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना की अध्य्क्षता में कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बुधवार को कर्णप्रयाग में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसमें छेत्र के जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने छेत्र की बिजली, पानी, सड़क और आपदा से हुए नुकसान को लेकर समस्या रखी।
जीत सिंह रावत ने उद्यान विभाग से पोली हाउस को लेकर जिलाधिकारी के सामने बात रखी।
मोहन लाल जिनका घर आपदा में मलबे की जद में आ गया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को स्थालिय निरीक्षण कर समाधान के निर्देश दिए।
छेत्र पंचायत विक्रम बिष्ट ने दमदमा गाँव की बिजली पानी और पीएमजीएसवाई की लापरवाही से नुकसान की शिकायत रखी।

स्थानीय निवासी सुभाष चमोली ने कर्णप्रयाग में सड़कों में।गड्ढे
ओर सुरक्षा दीवार,
बृजेश सिंह ने बताया कि कोरोना काल के बाद 15वे वित्त में किये गए निर्माण कार्यो का भुगतान नही हो पाया, जिला पंचायत राज्याधिकारी ने बताया कि जिओटेग ओर तकनीकी समस्या के कारण नही हुवा।
जिला अधिकारी ने डीपीआरओ को बताया कि जन समस्याओं का समाधान त्वरित किया जाय।

आदिबद्री किरसाल में सुलोचना देवी ने 5 वर्ष से विद्युत ओर पानी के कनकेशन को लेकर शिकायत रखी विभाग द्वारा 15 सितम्बर तक समाधान की बात कही।

राजेश्वरी देवी के पेंशन सम्बन्धी समस्या का समाधान किया गया। ग्राम प्रधान जयकंडी आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग रखी।

जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की लापरवाही
पर उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को सड़क का निरीक्षण के निर्देश दिए।

इस दौरान अध्य्क्ष नगरपालिका दमयन्ती रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख चन्द्रेश्वरी देवी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शर्मा, अपर जिला अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, उप जिलाधिकारी सन्तोष पांडे, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार मौजूद रहे।