Home उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने मिशन इंद्रधनुष के तहत किया टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग ने मिशन इंद्रधनुष के तहत किया टीकाकरण

33
0

प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने बाद स्वास्घ्य विभाग ने अब मिशन इंद्रधनुष पर फोकस कर दिया है–मिशन के तहत खासतौर पर उन बच्चों के टीकाकरण पर ज्यादा जोर है जो ड्राप आउट है -इसी के तहत आज विभाग ने मेगा टीकाकरण सेशन साइट शुरू कर दी है–एसडीएम वैभव गुप्ता ओर सीएचसी अदिक्षक डॉ अनिल वर्मा खुद मिशन की मॉनिटरिंग कर रहे है–एसडीएम वैभव गुप्ता और सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल वर्मा ने लकसर के खरंजा कुतुबपुर गाँव के प्राथमिक स्कूल में बनाई गई टीकाकरण सेशन साइट का फीता काटकर सुभरम्भ किया–इस दौरान एसडीएम ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का लक्ष्य ड्राप आउट बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करना है —
डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि बच्चों की मृत्युदर को शून्य करना मिशन इंद्रधनुष का मकसद है –उन्होंने बताया कि जिन गांव में टिकाकरण से ड्राप आउट बच्चे ज्यादा है वहाँ सेशन साइट बनाई गई है।