Home उत्तराखंड 8 नवंबर को राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे ...

8 नवंबर को राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने की तैयारी बैठक

4
0

भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 08 नवम्बर 2023 को प्रस्तावित ब्रदीनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बद्रीनाथ में आवागमन रूट एवं मंदिर परिसर में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाए। हेलीपैड से साकेत तिराहे तक मार्ग को गड्ढा मुक्त करें और फ्लीट वाहनों की समुचित व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत एवं मंदिर समिति को कार्यक्रम स्थल पर विशेष साफ सफाई रखने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थल, आवागमन के दौरान मय चिकित्सक एम्बुलेंस तैनात रखने तथा विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त व्यवस्थाओं की चेक लिस्ट तैयार की जाए और उसके अनुसार समय से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए और संबधित विभाग व्यवस्थाओं को लेकर सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करें। ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को फोटो के साथ आईडी पास जारी किए जाए।  

इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, अपर जिला अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम डॉ दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी] सीटीओ मामूर जहां सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।