Home धर्म संस्कृति बाबा केदार के कपाट विधिविधान के साथ हुए बन्द

बाबा केदार के कपाट विधिविधान के साथ हुए बन्द

49
0

ग्याहरहवे ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 8.30 बजे विधिविधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करते हुए पहले पड़ाव पर रामपुर पहुंचेगी।

29 अक्टूबर को बाबा केदार की डोली छह माह की पूजा अर्चना के लिए पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो जाएगी। इस वर्ष केदारनाथ यात्रा में दर्शनार्थियों का नया रिकार्ड बना है। 6 मई से शुरू हुई यात्रा में कुल 15 लाख,60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। यात्रा, रोजगार और कारोबार की दृष्टि से भी पूरी तरह सफल रही। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यात्रा में जिस तरह से श्रद्धालु पहुंचे हैं, उसे देखते हुए आगामी यात्रा की अभी से तैयारियों को लेकर योजना बनानी होगी। उन्होंने यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई दी है।