Home उत्तराखंड पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा थाना पोखरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मियों...

पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा थाना पोखरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश।

22
0

कर्णप्रयाग :पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, नताशा सिंह द्वारा आज थाना पोखरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष श्री राजेश सिंह सहित थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे । पुलिस उपाधीक्षक महोदया द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं कर्मचारी भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यो व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर अध्यावधिक रखने हेतु कार्यालय स्टाफ को निर्देशित किया गया। कर्मचारियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग( खोलना-जोड़ना) व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गई ।
लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये।
लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रो के साथ साथ online portal के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप, बाल अपराध ,महिला अपराध, साईबर क्राईम एवं पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1090, 1930 आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों से उनकी व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्या के बारे में जानकारी ली गई । पुलिस उपाधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, मादक पदार्थ का सेवन न करने, साफ-सुथरी वर्दी पहनने की हिदायत दी गई।