Home उत्तराखंड विधान सभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को...

विधान सभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को सोंपे दायित्व

25
0

चमोली: जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न,पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से सम्पादन करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्य समयबद्ध होते है इसलिए कार्यों में किसी प्रकार की ढीलाई व कोताई न बरती जाए।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सौंपे गए कार्याे को गंभीरता के साथ ही समयवद्ध सम्पादन करना सुनिश्चित करें।उन्होंने एआरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन में वाहनों का अधिग्रहण समय से किया जाए,ताकि निर्वाचन के दौरान वाहनों की समस्या न हो सके।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संचार व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखी जाए ताकि मतदान दिवस पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में मोबाईल तथा अन्य संचार की व्यवस्था नही हैं वहां पर संचार व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वायरलेस स्थैतिक के साथ ही सेटालाईट फोन की व्यवस्था की जाए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता,एमसीएमसी,मतदेय स्थल, व्यय अनुवीक्षण, परिवहन व्यवस्था, लेखन सामाग्री, टेंटेज बैरिकेडिंग, विद्युत,कम्युनिकेशन प्लान, मीडिया सेंटर,सिविजिल, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ आदि की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में नोडल अधिकारी आर्दश आचार संहिता/मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा,प्रशिक्षु आईएएस डॉ दीपक सैनी,नोडल सिविजिल डॉ प्रलंयकरनाथ सहित सभी नोडल सहायक नोडल मौजूद थे।