Home उत्तराखंड करंट हादसे में प्रदीप की मौत पर परिजनों ने काटा बबाल, नौकरी...

करंट हादसे में प्रदीप की मौत पर परिजनों ने काटा बबाल, नौकरी के साथ उचित मुआवजे की मांग पर माने परिजन

142
0

चमोलीः जनपद चमोली में करंट हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, 5 जून को दशोली ब्लॉक के दुर्गापुर के समीप प्रदीप कुमार विद्युत लाइन ठीक करने पोल में चढा था इस दोरान सिस्टम की लापरवाही के चलते करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई, प्रदीप के मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया वहीं परिजनों ने विद्युत विभाग पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। बडी सख्या में मृतक के परिजनों के लिए न्याय की मांग की, आक्रोशित परिजनों ने कहा कि जब तगक प्रदीप के परिवार को उचित मुआवजा और एक परिजन को नौकरी देकर न्याय नहीं दिया जायेगा तब तक मृतक का शवदाह नहीं किया जायेगा। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी भी पीडित पक्ष की ओर से मृतक के परिजनों का न्याय दिलाने के लिए पहुंचे उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की और उचित मुआवजा के साथ मृतक की पत्नी को नौकरी की मांग रखी। उन्होने कहा कि जो भी लापरवाह अधिकारी कर्मचारी है जिसकी लापरवाही से पद्रीप की जान गई उस पर कार्रवाई हो। वहीं अधिसाशी अभियंता विद्यृत विभाग डा प्रदीप कुमार ने कहा कि दूर्घटना से विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है मृतक आउट सोर्स से विभाग में कार्यरत था जिसके लिए विभागीय मानको के अनुसार 4लाख रूपये का मुआवजा दिया जा रहा है वहीं मृतक की परिजन को आउट सोर्स से नौकरी दिये जाने का आश्वसन दिया गया है। आउट सोर्स कंपनी ने भी बीमा इपीएफ के साथ अन्य माध्यम से परिवार की मदद किये जाने का लिखत आश्वासन दिया , उन्होनें बताया कि विभाग पीडित परिवार को हर संभव मदद करेगा। इा दौरान मनोज कुमार, गा्रम प्रधान सोनम, पंकज नेगी, हरीश राम लाल, देवीलाल भारती आदि मौजूद रहे।