Home उत्तराखंड चमोली का जांबाज राजौरी सैक्टर में हुवा शहीद

चमोली का जांबाज राजौरी सैक्टर में हुवा शहीद

82
0

गैरसैंण: जनपद चमोली के एक जाबांज जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हो गया,गैरसैण का जवान हुआ शहीद। गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड गांव का रहने वाला था शहीद रुचिन सिंह रावत।
बुजुर्ग माता-पिता पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए अपने पीछे। राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद। जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में थे तैनात। 9 पैरा में कमांडो थे शहीद रुचिन रावत। रुचिन के शहीद होने की सूचना के बाद पूरा छेत्र शोक में डूबा है और रुचिन के परिवार और गांव में मातम छाया हुवा है।

Previous articleदेवाल से वाण तक 40 किमी की दौड पूरी कर लाटू मंदिर में पहुंची सरोजनी कोटेडी
Next articleलोकगीतों का संरक्षण और संवर्धन जरूरी — माधुरी बड़थ्वाल!