Home उत्तराखंड जोशीमठ भू धंसाव का मामला पहुचा प्रधानमंत्री के पास

जोशीमठ भू धंसाव का मामला पहुचा प्रधानमंत्री के पास

174
0

जोशीमठ: जोशीमठ में लगातार जो रहे भू धंसाव का मामला पहुचा प्रधानमंत्री तक।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की सयोंजक ओर सचिव ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 7 फरवरी 2021 रैणी आपदा के बाद जोशीमठ नगर के सैकड़ो परिवारों के मकानों पर दरारें आ गयी है जो लगातार बढ़ रही जिस पर शासन प्रशासन से बार बार आग्रह करने के बाद भू गर्भिय सर्वेक्षण करवाया गया, 1976 की मिश्रा कमेटी का भी हवाला देते बताया कि कमेटी द्वारा कि जोशीमठ को लेकर जो रिपोर्ट पेश की वह बहुत सवेदनशील है यहां पर भारी भरकम निर्माण को लेकर चिंता जताई थी, वर्तमान समय मे भी भूगर्भीय सर्वे में चिंता जताई गई बाबावजूद इसके लगातार भारी भरकम निर्माण जारी है, नगर में मास्टर प्लान के तहत इसकी सुरक्षा को लेकर प्लान किया जाना चाहिए, क्योकी नगर में जहां कई परिवार खतरे में है वही जगह जगह भुधँसाव के चलते सड़कें टेढ़ी हो गयी है।
उन्होंने बताया कि जोशीमठ आदि गुरु शंकराष्चार्य द्वारा स्थापित किया एक धार्मिक नगर है, बद्रीनाथ यात्रा का मुख्य केंद्र है विश्व प्रसिद्ध औली के लिए भी नगर महत्वपूर्ण है, सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।
नगर को सुरक्षित रखने की मांग की है।