Home उत्तराखंड 61वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखन्ड के सूरज ने जीता स्वर्ण

61वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखन्ड के सूरज ने जीता स्वर्ण

21
0

बैंगलोर:15 से 19 अक्टूबर 2022 आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ओपन एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में उतरखण्ड के खिलाड़ियों ने एक बार फिर सेबअपने लोहा मनवाया,1. सूरज पवार ने 2o किमी दौड़ में 1 घंटा 25 मिनट 23 सेकंड के प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। 2. मानसी नेगी ने 20 किमी रेस वॉक में 1 घंटे 42 मिनट 38 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ 5वां स्थान हासिल किया। 3. रेशमा पटेल ने 20 किमी रेस वॉक में 1 घंटा 45 मिनट 28 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ छठा स्थान हासिल किया।

Previous articleअनिल अंबानी पहुँचे बद्रीनाथ
Next articleवरिष्ठ पत्रकार पुष्कर राजकपूर का निधन पर मुख्य मंत्री ने जताया दुख