Home एक नज़र में 18अक्टूबर को नारायण बगड़ में आयोजित होगा विधिक शिविर जागरूकता

18अक्टूबर को नारायण बगड़ में आयोजित होगा विधिक शिविर जागरूकता

16
0

चमोली :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली के तत्वाधान में आगामी 18 अक्टूबर,2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से राइका नारायणबगड में वृहत बहुउदेशीय विधिक जागरूकता, साक्षरता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने सभी संबधित विभागों को निर्देशित किया है कि उक्त शिविर में विभागीय स्टॉल लगाकर आम जनमानस को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर का लाभ मिल सके।

Previous article200वर्ष बाद 3पीठों के शंकराष्चार्य एक साथ ज्योतिर्मठ में एक मंच पर होंगे
Next articleपेंशनरों को सायबर ठगों से बचाने अपील की