चमोली जनपद के दशोली विकासखंड के पाणा इराणी गांव की बीमार महिला बीमला देवी पत्नी दिवान सिंह को ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर पैदल चलकर डंडी कंडी से जिला अस्पताल पहुंचाया।
बताते चलें कि पाना ईरानी गांव चमोली जनपद के सबसे दुर्गम छेत्रो में है जहां पर 1 दशक से सड़क निर्माणाधीन है कई विधायक आये गए लेकिन स्थितियां सामान्य नही हुई।
इस गांव के लोगो का हर सरकार से सड़क निर्माण को लेकर मिन्नते करते है लेकिन स्थिति जस की तस बनि हुई है।
ग्राम प्रधान मोहन नेगी, चंदन सिंह नेगी, दिनेश सिंह, सबर सिंह, अनिता देवी, हेमा नेगी ने कहा कि भारी बारिश व सड़क निमार्ण कार्य से गांव के पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुए है। जिससे बीमार बीमला देवी को अतरिक्त 3 किलोमीटर पैदल डंडी-कंडी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अब डाक्टरों के द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बिरही निजमुला मोटर मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामनाा करना पड रहा है। पाणा, इराणी, झिझी, भनाली, धार किमाला आदि गांवों का संपर्क कट चुका है। जिससे ग्रामीणों को अतरिक्त पैदल दूरी तय करनी पड रही है।
इंसेट
ग्राम प्रधान मोहन नेगी ने बताया कि पीएमजीएसवाई द्वारा झिझी के समीप झूला पुल तोड दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को गदेरे फानकर आवाजाही करनी पड रही है। जान का खतरा बना हुआ है। कई बार संबंधित विभाग को लिखित मौखिक रूप से जानकारी दी गई। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कहा कि पाणा इरानी सड़क निमार्ण 2009 से कार्य किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं।