सुशील सिंह पुत्र भरत सिंह कुंवर निवासी बस स्टैंड गोपेश्वर जनपद चमोली* द्वारा दिनांक 16/17 दिसंबर 2023 की रात्रि को अपने मोबाइल की दुकान त्रिवेणी मोबाइल कम्युनिकेशन से रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ मोबाइल चोरी करने के संबंध में थाना गोपेश्वर पर तहरीर दी । तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर *मु0अ0सं0- 37/2023 धारा 380,457 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना व0उ0नि अनिल बिंजोला द्वारा सम्पादित की जा रही है। सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए *पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक सु नताशा सिंह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी,पतारसी व सर्विलांस सेल की सहायता से अभियुक्त *देवेन्द्र लाल पुत्र स्व0 श्री सुरेन्द्र लाल निवासी ग्राम भंग्यूल पो0 तपोवन थाना जोशीमठ उम्र 21 वर्ष* को दिनांक 20/11/2023 को पोखरी बैण्ड की तरफ से मोबाईल बेचने के लिए हरिद्वार जाने की फिराक में था । सुरागरसी/पतारसी करते हुए सर्विलांस टीम व मुखबिर की सहायता से *पोखरी बैंड के समीप से समय 22:15 बजे गिरफ्तार कर उससे चोरी किए गए शत प्रतिशत मोबाईल अलग अलग कम्पनी के बरामद किए गए* जिनकी कीमत लगभग 02 लाख रुपए है। चोरी किए गए बरामद मोबाइल के IMEI नम्बरों का वादी द्वारा दिए गए IMEI नंबरो से मिलान किय़ा गया तो एक समान पाए गए । गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी। अभियुक्त आदतन अपराधी है इससे पूर्व अभियुक्त द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग व कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.