चमोली:एएनएम जीएनएन बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा संपन्न, राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर केंद्र में 735 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में लिया भाग।
चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय नर्सिंग एवम पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा दिनांक 09 एवम 10 जुलाई को राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में आयोजन हुआ।
प्राचार्य डॉ ममता कपरवान ने बताया कि 2022 सत्र के लिए
चमोली:एएनएम जीएनएन बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई, राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर केंद्र में 735 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में लिया भाग। प्रवेश परीक्षा में 161 GNM ,38 बीएससी पैरामेडिकल,190 ANM, 282 बीएससी नर्सिंग एवम अन्य कोर्सों के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी