Home उत्तराखंड विधायक को जान से मारने की धमकी

विधायक को जान से मारने की धमकी

19
0

धारचुलाः कांग्रेस विधायक हरीश धामी को मिली जान से मारने की धमकी जिसके बाद हरीश धामी ने मामले में पुलिस से की शिकायत।
जानकारी के अुनसार पिथौरागढ के धारचुला क्षेत्र से विधायक हरीश धामी केा जान से मारने की धमकी मिली है, हरीश धामी ने डीजीपी से शिकायत पत्र में लिखा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है और उन्हें धमकाया जा रहा है, उनका कहना है उनके मांेबाइल फोन पर विडियो भी भेजे गये हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, मामले में उन्होंने एस पी पिथौरागढ को भी शिकायत की मामले में गंभीरता से कार्यवाही हो और धमकी देने वाले को शीर्घ गिरफतार किया जाय।