Home उत्तराखंड दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

28
0

चमोली: बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का शुभाारम्भ हुआ। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य ने जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर वार्षिक क्रीडा समारोह के उदघाटन की घोषणा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह निर्वाचन प्रक्रिया में महाविद्यालय ने जिला प्रशासन का सहयोग किया उसके लिए मैं धन्यबाद प्रेषित करता हॅू। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है जो बच्चे अपनी खेल प्रतिभा को स्टेट, नेशनल लेबल पर ले जाना चाहते हैं उनके लिए इस तरह कार्यक्रम काफी उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि शहरी परिवेश में लोगों को घर बैठे सभी सुविधाएं मिल जाती है क्लासें भी ऑनलाइन हो रही हैं इससे चलने फिरने की आदत कम हो गई है इसीलिए भी खेलों को महत्ता और बढ जाती है। अन्त में उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन पर डिग्री कालेज की पूरी टीम को शुभकामानाएं दी।


तत्पश्चात एनसीसी केडिटस के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मार्च पास किया। पहले दिन 100 मीटर, 400 मीटर दौड, बैडमिंटन,शतरंज, रिले दौड, लम्बी कूद तथा वॉलीबाल आदि प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, प्राचार्य आर. के गुप्ता सहित महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।