Home एक नज़र में बैरागना गांव में तीन आवासीय भवन गदेरा उफनाने से हुए क्षतिग्रस्त

बैरागना गांव में तीन आवासीय भवन गदेरा उफनाने से हुए क्षतिग्रस्त

20
0


गोपेश्वर। दशोली ब्लॉक के मंडल क्षेत्र में बैरागना ग्राम सभा के भदाकोटि-कमलपुर तोक में गदेरा उफनाने से तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गये हैं। आपदा प्रभावितों के भवन क्षतिग्रस्त होने के बाद से गांव में निर्मित मिनि सचिवालय में रखा गया है। वहीं राजस्व विभाग की ओर से क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
बुधवार को उपजिलाधिकारी बुशरा अंसारी ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि गांव में दीर्घायु प्रसाद पुत्र योगेश्वर प्रसाद, गौतम प्रसाद पुत्र योगेश्वर प्रसाद व विपिन चन्द्र पुत्र रामेश्वर प्रसाद सेमवाल के आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन परिवारों की सुरक्षा को देखते हुए सभी लोगों को मिनी सचिवालय में रखा गया है। वहीं ग्रामीणों को हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। जिसके बाद नियमानुसार सभी प्रभावितों को सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी, ग्राम प्रधान आशा देवी, राखी देवी, राजू बिष्ट, विकास जुगरान, मनोज कुमार, प्रमोद बिष्ट, अनूप पुरोहित और राकेश सेमवाल आदि मौजूद थे।