Home एक नज़र में बुराली के ग्रामीणों ने नाला निर्माण की मांग उठाई

बुराली के ग्रामीणों ने नाला निर्माण की मांग उठाई

38
0

 


गोपेश्वर। नगर पालिका गोपेश्वर के कोठियालसैंण मोहल्ले के बुराली तोक के ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से गांव में क्षतिग्रस्त नाले के सुधारीकरण की मांग उठाई है। बुधवार को ग्रामीणों ने नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई। स्थानीय निवासी धीरेंद्र गरोडिया व योगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में सिंचाई विभाग का नाला लम्बे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। जिससे बारिश के दौरान यहां ग्रामीणों के घरांं में जहां गंदा पानी घुस रहा है। वहीं आवासीय भवनों को खतरा बना हुआ है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे यहां बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। इधर, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बहादुर सिंह का कहना है कि नाले के सुधारीकरण के लिये आपदा मद में प्रस्ताव तैयार करवाया जा रहा है। बजट की स्वीकृति मिलते ही नाले का सुधारीकरण करवाया जाएगा। इस मौके पर सभासद बीना देवी, संदीप झींक्वांण, विनोद कुमार, गोपालदास, शिवलाल आदि मौजूद थे।