Home उत्तराखंड गोपेश्वर महाविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

गोपेश्वर महाविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

35
0

चमोली: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है।

करियर काउन्सलिंग सेल के तत्त्वाधान में आयोजित इस छः दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बीते 25 सितंबर को हुआ था।

विशेषज्ञ संस्था नांदी फाउंडेशन ने महिंद्रा प्राइड क्लासरू के अंतर्गत विद्यार्थियों को आत्म परिचय, संप्रेषण कौशल , साक्षात्कार कौशल, डिजिटल आइडेंडिटी, रोजगार की संभावनाओं और रचनात्मक चिंतन के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ व्यवहारिक ज्ञान के लिए विभिन्न गतिविधियाँ एवं संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा सक्रिय भागीदारी एवं सार्थक प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

समापन दिवस पर महाविद्यालय की बीएड विभाग की प्रभारी प्रो० चंद्रावती जोशी ने नांदी महिंद्रा फाउंडेशन का आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी महाविद्यालय में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नांदी महिंद्रा फाउंडेशन के प्रशिक्षक नवीन थपलियाल, डॉ अंजलि सेमवाल और रीता बिष्ट ने भी कार्यक्रम के परिणाम पर संतुष्टि प्रकट की। समापन के अवसर पर विद्यार्थियों सहित कैरियर सेल के नोडल डॉ राजेश मौर्य, डॉ भावना मेहरा, डॉ प्रियंका टम्टा, डॉ विनीता नेगी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ मनीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।