Home उत्तराखंड भू कानून और जनमुद्दों को लेकर युकेडी बद्रीनाथ से दिल्ली तक युकेडी...

भू कानून और जनमुद्दों को लेकर युकेडी बद्रीनाथ से दिल्ली तक युकेडी करेगी पद यात्रा

24
0

गोपेश्वर उत्तराखंड क्रांति दल की चमोली इकाई एक बार फिर से मूल निवास भू कानून के साथ कई जन्म मुद्दों को लेकर 20 नवंबर से बद्रीनाथ से दिल्ली तक पदयात्रा करेगी इस पूरी यात्रा का समापन दिल्ली के जंतर मंतर में होगा । उत्तराखंड क्रांति दल की चमोली इकाई राज्य की विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 20 नवम्बर से बदरीनाथ से दिल्ली तक पदयात्रा शुरू कर रही है। यात्रा का समापन दिल्ली के जंतर-मंतर में किया जाएगा। जानकारी देते हुए दल के जिला संगठन मंत्री दिगम्बर फरस्वाण ने बताया कि उत्तराखंड के लिए भू-कानून बनाने, उत्तराखंड को हिमाचल की तर्ज पर विकसित करने, उपनल कर्मियों का मानदेय बढ़ाने, रोजगार को लेकर उक्रांद ने 20 नवम्बर से 12 दिसम्बर पर पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा बदरीनाथ धाम से शुरू होकर दिल्ली के जंतर मंतर तक पहुंचेगी। जहां पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में बढ़ी संख्या में लोग शामिल होकर दिल्ली पहुंचेगे जहां सरकार से उत्तराखंड की समस्याओं के समाधान की मांग की जायेगी।