Home उत्तराखंड मुख्य सचिव ने किए पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव के दर्शन , ग्रामीणों...

मुख्य सचिव ने किए पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव के दर्शन , ग्रामीणों सुनाई अपनी ब्यथा

53
0

जोशीमठ: मुख्य सचिव शुक्रवार को अपने चमोली दौरे के दौरान उगम घाटी में स्थित पंच केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने मुख्य सचिव का क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। पंच केदार कल्पेश्वर के दर्शनों के बाद मुख्य सचिव ने ग्रामीणों से मुलाकात की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उरगम घाटी की आधे दर्जन से अधिक समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से मुख्य सचिव की सामने रखी।

पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं पंचबदरी ध्यान बदरी की तपस्थली उर्गम घाटी में पहली बार उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव पहुंचे । उत्तराखंड सरकार के पहले मुख्य सचिव है डा एस एस सन्धु जो पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। भगवान कल्पेश्वर मंदिर की पूजा – अर्चना के बाद जनप्रतिनिधियों से उर्गम घाटी की समस्याओं सुनी एवं उनके निराकरण का आश्वासन दिया ।
मुख्य सचिव एसएस सन्धु उत्तराखंड के द्वारा शुक्रवार को चमोली जिले की हिमक्रिड़ा स्थली औली नीती एवं उर्गमघाटी का भ्रमण किया।
जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना के साथ मुख्य सचिव ने पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन किया।
बाबा कल्पेश्वर के दर्शन करके उर्गम घाटी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए ।

क्या कहते हैं मुख्य सचिव

भगवान शंकर की अत्यधिक सुंदर और महत्वपूर्ण स्थान है। इस स्थान के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

उर्गम घाटी के जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव पंच बद्री ध्यान बदरी को जोड़ने वाली सड़क अत्यधिक खराब होने के कारण पर्यटकों एवं ग्रामीणों को समस्याएं हो रही है इस पर उन्होंने कहा इसको ठीक करने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां शीतकालीन पर्यटन की संभावनाएं क्षेत्र में दिखती हैं। यहां के ट्रैकिंग मार्गों का विकास किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि सड़कों को ठीक करने के लिए शासन स्तर पर बैठक की जाएगी और दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। पुनर्वास के संबंध में शीघ्र जिलाधिकारी इस प्रकरण में कार्यवाही करेंगे । देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम
ने देवग्राम गांव के पुनर्वास के संबंध में बात रखी। भेंटा के पूर्व प्रधान लक्ष्मण नेगी ने भैंटा भर्की बांसा सड़क धीमी प्रगति पर मुख्य सचिव को अवगत कराया जिस पर मुख्य सचिव ने भेंटा भर्की बांसा मोटर मार्ग के कार्य में तेजी लाने के आदेश दिये । प्रधान संघ अध्यक्ष जोशीमठ अनूप नेगी ने मुख्य सचिव से ल्याँरी कल्पेश्वर प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत खेतों के मुआवजा भुगतान के संबंध में भी अवगत कराया । अभिनव विद्यालय के पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष बी एस रावत ने राजीव गांधी अभिनव विद्यालय यथावत रखने एवं कक्षा 6 में प्रवेश समेत क्रमिक अनशन के बारे में चर्चा की। प्रधान उर्गम मिंकल देवी ने तल्ला बडगिण्डा के 44 परिवारों के पुनर्वास का मुद्दा रखा ।
इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि कल्पेश्वर क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। विदेशों में अपनी काष्टकला का डंका बजाने वाले धर्मलाल ने मुख्य सचिव को लकडी के मुखौटे भेंट किये इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चमोली अभिनव शाह तहसीलदार जोशीमठ रवि शाह जिला पर्यटन अधिकारी सोबन सिंह राणा पुजारी दरमान सिंह विनोद नेगी अध्यक्ष कल्पनाथ मंदिर समिति कल्पेश्वर महादेव मंदिर सचिव रघुबीर कोषाध्यक्ष संदीप नेगी प्रेमसिंह नेगी महिला मंगल दल देवग्राम हरकी देवी लीला देवी धर्मलाल एवं लोक निर्माण विभाग वन विभाग पीएमजीएसवाई आर ई एस के अधिकारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।