Home आलोचना सड़क निर्माण से क्यारकी तोक खतरे में, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

सड़क निर्माण से क्यारकी तोक खतरे में, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

44
0

चमोली: ग्वाड़ देवलधार सड़क निर्माण से हो रहे नुकसान को लेकर देवलधार ग्राम सभा के क्यारकी टोक के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिया
मंगलवार को दसौली ब्लॉक की देवल धार ग्राम सभा की क्यारकी तो के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उन्होंने बताया कि ग्वाड़ देवधार सड़क निर्माण से कयरकी तोक के ग्रामीण खतरे में आ जाएंगे और उनके आवासीय भवनों को कभी भी बड़ा नुकसान हो सकता है भविष्य में होने वाले नुकसान से बचने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि जिला प्रशासन मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति से अवगत हो और निर्माण दाई संस्था और विभाग को आवश्यक निर्देश प्रेषित करें इस दौरान महिला मंगल दल अध्यक्ष पूजा अमिता कुसुम सतीश सतेश्वरी देवी आदि मौजूद थे