Home राजनीति उत्तराखण्ड क्रांतिदल की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

उत्तराखण्ड क्रांतिदल की सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

34
0

चमोली: उत्तराखण्ड क्रांति दल चमोली जिला कार्यकरिणी की सस्यता अभियान एवम् समीक्षा बैठक चमोली के क्षेत्रपाल मे आयोजित की गयी, जिसमें चमोली सदस्यता अभियान के प्रभारी वरिष्ठ नेता आनंद प्रकाश जुयाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चमोली जिले के तीनो विधानसभा मे सदस्यता अभियान एवम् नविनिकरण को गाँव गाँव तक पहुँचाने की बात कही, कार्यक्रम के संयोजक बद्रीनाथ से दल के प्रत्याशी बृज मोहन सज्वांण ने कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल ही वह दल है जिसने जो पहले तो राज्य निर्माण के लिए लड़ा और आज भी बुनियादी मुद्दों के लिए धरातल पर कार्यरत है, राज्य बनने के 22 वर्षों के पश्चात् भी आज स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवम् अन्य बुनियादी मुद्दों से कोसो दूर है, इसका एक मात्र कारण राज्य मे शासन कर रही राष्ट्रीय पार्टियां जिम्मेदार है, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बरसात मे निजमुला घाटी की नवनिर्मित पुल ढह गयी, जिससे स्थानीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उक्रांद जिला प्रशासन से मांग करता है कि इसकी जांच की जाए, तथा इस प्रकार के कार्यो मे सलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए तथा ठेकेदारो को ब्लैक लिस्टेड किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी भी राज्य के कई ऐसे आंदोलनकारी है, जिन्होंने राज्य निर्माण मे योगदान दिया लेकिन आज तक उन्हे राज्य आंदोलनकारी की पेंसन की सुविधा नहीं मिली, उक्रांद मांग करता है कि तत्काल इस महत्वपूर्ण विषय पर राज्य सरकार संज्ञान ले।
कार्यक्रम मे उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि शीघ्र ही युवा उक्रांद आने वाले कॉलेज के चुनावो मे युवाओं को संगठित कर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से पहाड़ी जिलों से मैदानी जिलों की ओर सरकारी नौकरी तथा अन्य रोजगार के लिए जाते हैं, लेकिन uksssc मे पर्याप्त भ्रष्टाचार होने के कारण हमारे पहाड़ के युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है, उक्रांद मांग करता है कि इस आयोग के सचिव संतोष बडोनी और चेयरमैन एस राजू को तत्काल पद से हटा कर इनके संपति की सीबीआई जाँच की जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि युवा उक्रांद राज्य मे किसी भी निजी उद्योग सिडकुल मे 80 प्रतिशत वरीयता मूल नागरिको को मिले।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चमोली अरुण लाल शाह ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम मे युवा वर्ग को पुरे जिले मे एकजुट किया जायेगा, पहाड़ के जल, जंगल, जमीन की लडाई को उक्रांद मजबूती से उठायेगा,
कार्यक्रम मे सदस्यता प्रभारी चमोली आनंद प्रकाश जुयाल, कार्यक्रम के संयोजक बृज मोहन सजवाण, जिला अध्यक्ष अरुण लाल शाह,
कर्णप्रयाग से सदस्यता अभियान प्रभारी अर्जुन सिंह रावत, दल के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह नेगी, एस पी पुरोहित, मेहपाल फर्सवान, यधुवीर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह पोखरियाल, अरुण लाल शाह, शांति प्रसाद भट्ट, राकेश सती, यशपाल नेगी, दिगंबर फर्सवाण, दुलप सिंह पडीयार, पी एस कुंवर, अंकेश भंडारी सचिन गड़िया आदि उपस्थित रहे ।