Home उत्तराखंड आतंक का पर्याय बन रहा बाग वन विभाग की गिरफ्त में, लोगो...

आतंक का पर्याय बन रहा बाग वन विभाग की गिरफ्त में, लोगो ने राहत ली सांस

101
0

चमोली: जनपद चमोली के कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में आतंक का प्रयाय बन रहा बाग वन विभाग की कैद में गिरफ़्त हो गया है, विगत लंबे समय से करणप्रयाग क्षेत्र में बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा था, बाघ ने अब तक आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को अपना निवाला बनाया था वही नगर क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर सी सीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों द्वारा बाघ को देखा गया। रिहाशी क्षेत्र में बाघ की हलचल के बाद नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया, स्थानीय लोगों द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग के सामने मांग रखी , वन विभाग द्वारा संभावित क्षेत्रों में बाघ को पकड़ने के लिए जाल लगाए गए थे , वन विभाग के कर्मचारी लगातार तैनाती में थे रविवार की शाम को बाघ वन विभाग के द्वारा लगाए गए जाल में फस गया जिसके बाद नगर क्षेत्र में दहशत कम होने के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही नगर वासियो ने बाघ के हलचल की सूचना दी विभाग द्वारा तुरन्त कर्मियों की तैनाती की गई और लगातार गश्त की गई रविवार की शाम को बाग जाल में फंस गया आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।