Home उत्तराखंड ड्मक कलगोट मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने...

ड्मक कलगोट मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निकाला मशाल जलूस

93
0

चमोली: सेंजी लगा मैकोट डुमक कलगोठ संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में दशोली व जोशीमठ के दो दर्जन से अधिक गाँवों में सैंजी लगा मेकोट स्यूण-बेमरू-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग का निर्माण में शिथिलता, प्रशासन व विभागीय लापरवाही के विरोध में गाँवो मे मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया, सेंजी लगा मैकोट-स्यूंण-बेमरू -डुमक- कलगोठ मोटर मार्ग भविष्य में पंच बद्री और पंच केदार को जोड़ने वाला मोटर मार्ग था

किन्तु आजादी के 75 वर्षो के बाद भी दूरस्थ गाँवों में मोटर मार्ग न बन पाना सरकारों व सरकार में बैठे प्रतिनिधित्व की नाकामी साफ दिखताहै ,जो की बहुत ही निराशाजनक है, उक्त मोटर मार्ग क्षेत्र के लोगो के समर्थन में ग्राम पंचायतों में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया, मोटर मार्ग निर्माण के आन्दोलन में सक्रिय सदस्य व डुमक गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमसिंह सनवाल ने कहा कि सरकार आज गाँव गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अपनी विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही किन्तु आज 75वीं अमृत महोत्सव पर भी प्रशासन व सरकार गहरी नींद में सोयी हुई है, मोटर मार्ग का निर्माण वर्ष 2007-08 से चल रहा किन्तु विभागीय लापरवाही की घौर अनदेखी कर कार्य नही हुआ है।


मोटर मार्ग निर्माण के समर्थन में डुमक,कलगोठ, उर्गम घाटी के ल्यारी-थैणा, देवग्राम, भर्की, भेंठा, स्यूण, बेमरु, मठ, झडेता, कोंज पोथनी, कुजों, मेकोट, देवर, खडोरा, गोपेश्वर सहित कई गाँवों में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया, मशाल जुलूस प्रदर्शन में डुमक के प्रेमसिंह सनवाल, विनोद सनवाल, लक्ष्मण सिंह, गोपेश्वर में महादेव भट्ट, रविन्द्र सिंह, कुजों में दिलबर सिंह भण्डारी, राजेन्द्र सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, वलदेव झिक्वाण, स्यूण में प्रतापसिंह राणा, मनोरमा देवी, बहादुर सिंह रावत, विक्रम रावत, अवतार सिंह पंवार भेंटाभर्की में लक्ष्मण सिंह नेगी,अनूप नेगी, देवेन्द्र सिंह रावत मठ-झडेता में संजय राणा, कुन्दन सिंह रावत, बेमरु में पानसिंह नेगी, बीना देवी बलवीर सिंह, राकेश सिंह नेगी, दिनेश हटवाल सहित कई गाँवों के ग्रामीण सम्मलित रहे।